logo

बीजेपी का आरोप, धनवार प्रत्याशी के समर्थक मतदाताओं को मंदिर में कसम खिला रहे हैं; आयोग में शिकायत 

aayog.jpg

रांची 
भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और मांग की कि धनवार विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी निर्दलीय निरंजन राय के खिलाफ कार्रवाई हो और चुनाव परिणाम तक उनको विधानसभा क्षेत्र से बाहर रखा जाये।  सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 20 नवंबर को धनवार विधानसभा में चुनाव होना है और धनवार के प्रत्याशी निर्दलीय निरंजन राय के समर्थक मंदिर में कसम खिलाकर शपथ दिला रहे हैं की निरंजन राय को मतदान करना है।

किसी को मंदिर परिसर में ईश्वर के नाम पर  कसम खिलाना उसके धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है और व्यक्ति (मतदाता) के मौलिक अधिकार का हनन भी होता है। ये  चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी है।  इस कारण प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि जिस प्रकार चुनाव कार्य हेतु  एवं चुनाव प्रचार हेतु निरंजन राय मंदिर का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे इनको पूरे चुनाव के परिणाम आने तक इनको राज्य से बाहर कर दिया जाए। बतौर सबूत प्रतिनिधिमंडल ने वीडियो चुनाव आयोग को सौंपा है। 


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News